आओ, ख़ुद देख लो 5: सच्चा मक़दिस
बख़्तुल्लाह
अलमसीह बैतुल-मुक़द्दस में जाता है (इंजील, यूहन्ना 2:13-22)
लेले के ख़ून से नजात
मक़दिस में मंडी
मक़दिस : पाक मक़ाम
मक़दिस : ख़ुदा के हुज़ूर आने का मक़ाम
मक़दिस : बाप का मक़ाम
मसीह सच्ची परस्तिश क़ायम करेगा।
अपनी ग़लती के लिए अंधे
इनसान मक़दिस को पाक नहीं रख सकता।
मसीह ही सच्चा मक़दिस और लेला है।
इंजील, यूहन्ना 2:13-22