आओ, ख़ुद देख लो 24: अल-मसीह पर ईमान—यह क्या है?
बख़्तुल्लाह
अल-मसीह पर ईमान (इंजील, यूहान्ना 12:37-50)
ईसा मसीह को हक़ीर मत जानो।
कुफ़र के बुरे नतीजे।
अपना ईमान छिपाए मत रखो।
नूर पाकर तारीकी से बचो।
उसे देखते रहो।
उस की सुनते रहो।
इंजील, यूहन्ना 12:37-50