ग़लतफ़हमियाँ
पाँच ग़लतफ़हमियाँ और उनके जवाब :
ईसाइयत एक ग़ैरमुल्की मज़हब है यानी यूरोप से आया है।
वह तमाम लोग जो ईसाई कहलाते हैं हुज़ूर अल-मसीह के शागिर्द हैं।
किताबे-मुक़द्दस में तहरीफ़ और रदो-बदल हो चुका है, यहाँ तक कि वह असल किताबे-मुक़द्दस नहीं रही जो अल्लाह तआला ने आसमान से नाज़िल की थी।
ईसाई तीन ख़ुदाओं को मानते हैं।
ईसाई हज़रत ईसा को अल्लाह तआला का बेटा मानते हैं जबकि अल्लाह तआला की कोई बीवी नहीं। न किसी ने उसको जना और न कोई उससे जना गया।